…योग को दिनचर्या में शामिल करें

फोटो-नेट से विद्यार्थियों को योग का प्रशिक्षण दिया गया प्रतिनिधि, हरिहरगंज (पलामू). हरिहरगंज स्थित राजकीय सीता +2 हाई स्कूल के नौवीं व 10 वीं के एनसीसी के विद्यार्थियों को योग का प्रशिक्षण दिया गया. दिव्य नवजीवन अस्पताल द्वारा पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के योग शिक्षक डॉ संजय कुमार, एनसीसी के अवरेंद्र कुमार व ्रप्रधानाध्यापक श्रवण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 7:04 PM

फोटो-नेट से विद्यार्थियों को योग का प्रशिक्षण दिया गया प्रतिनिधि, हरिहरगंज (पलामू). हरिहरगंज स्थित राजकीय सीता +2 हाई स्कूल के नौवीं व 10 वीं के एनसीसी के विद्यार्थियों को योग का प्रशिक्षण दिया गया. दिव्य नवजीवन अस्पताल द्वारा पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के योग शिक्षक डॉ संजय कुमार, एनसीसी के अवरेंद्र कुमार व ्रप्रधानाध्यापक श्रवण कुमार ने कार्यक्रम का उदघाटन संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर योग शिक्षक डॉ संजय कुमार ने कहा कि माना जाता है कि योग भारत की देन है, लेकिन आज पूरे विश्व की तुलना में भारत के लोग ही योग से दूर हो रहे हैं. जरूरत है इसे नियमित रूप से अपने दिनचर्या में शामिल करने की. उन्होंने कहा कि यह हर्ष की बात है कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता दी गयी है, जो इस बात को साबित करता है कि योग को आज दुनिया ने लोहा मान लिया है. वह हमेशा यह कहते रहे हैं कि एक घंटे देश के लिए वह एक घंटे देह के लिए देना आवश्यक है. डॉ अवरेंद्र कुमार ने एनसीसी के विद्यार्थियों को इस प्रशिक्षण में कई जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 21 जून को एनसीसी झारखंड बटालियन के द्वारा विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा. मौके पर ,गणेश राम,मंगल पांडेय,बिंदेश्वरी चौधरी,अजय प्रसाद राम,नागदेव यादव, नीरज कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.२

Next Article

Exit mobile version