ट्रांसफारमर बदला जाये
प्रतिनिधि. हुसैनाबाद (पलामू). सामाजिक कार्यकर्ता उमा शंकर शर्मा ने सहायक विद्युत अभियंता को आवेदन देकर हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्र में जले ट्रांसफॉरमर को बदलने की मांग की है. साथ-साथ यह भी कहा है की जर्जर तार व पोल के कारण आय दिन बिजली आपूर्ति बाधित होती है. इस उमस भरी गरमी में लोगों को काफी […]
प्रतिनिधि. हुसैनाबाद (पलामू). सामाजिक कार्यकर्ता उमा शंकर शर्मा ने सहायक विद्युत अभियंता को आवेदन देकर हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्र में जले ट्रांसफॉरमर को बदलने की मांग की है. साथ-साथ यह भी कहा है की जर्जर तार व पोल के कारण आय दिन बिजली आपूर्ति बाधित होती है. इस उमस भरी गरमी में लोगों को काफी परेशानी हो रही है. उपभोक्ता नियमित रूप से बिजली बिल चुकाते हैं. जबकि उपभोक्ताओं को अपेक्षित लाभ नही मिल पा रहा है. श्री शर्मा ने कहा है की नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों में तीन फेज में नियमित बिजली आपूर्ति की जाये. अन्यथा बाध्य होक२र आंदोलनात्मक कार्रवाई की जायेगी .