लूटकांड का आरोपी गिरफतार,जेल

प्रतिनिधि, चैनपुर (पलामू). चैनपुर थाना क्षेत्र के बुढीबीर के छोटू चंद्रवंशी उर्फ नन्हका को पुलिस ने गिरफतार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी एसके मालवीय ने बताया कि छोटू चंद्रवंशी लूटकांड का आरोपी था. नवंबर 2014 में इटको के उदय चौधरी के घर में लूटपाट की थी. घटना के बाद वह फरार चल रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 8:04 PM

प्रतिनिधि, चैनपुर (पलामू). चैनपुर थाना क्षेत्र के बुढीबीर के छोटू चंद्रवंशी उर्फ नन्हका को पुलिस ने गिरफतार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी एसके मालवीय ने बताया कि छोटू चंद्रवंशी लूटकांड का आरोपी था. नवंबर 2014 में इटको के उदय चौधरी के घर में लूटपाट की थी. घटना के बाद वह फरार चल रहा था. गुप्त सूचना मिली थी कि वह घर आया हुआ है, इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर उसे गिरफतार कर उसे जेल भेज दिया गया है.तालाब से मिला युवक का मिला शवमेदिनीनगर. शताब्दी मार्केट के पास तालाब से एक अज्ञात युवक का शव मिला है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. थाना प्रभारी व्यास राम ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो सकी है. शव देखने से लगता है कि उसकी हत्या कर तालाब में शव को फेक दिया गया है. बुधवार की सुबह जब स्थानीय दुकानदारों ने अपना दुकान खोला तो दुर्गंध आया,छानबीन करने के बाद युवक का शव देखा गया. पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण्२ा कराकर शव को सुरक्षित रखा है.

Next Article

Exit mobile version