हसनैन बने सदर व नुदरत सचिव
मेदिनीनगर. कुंड मुहल्ला पुराना गढ़वा रोड में डॉ शोएब राही के आवास पर एदारा फिक्रो अदब की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता नसीम रेयाजी ने की. बैठक में संस्था के अध्यक्ष व सचिव पद का चुनाव हुआ. सर्वसम्मति से मोहम्मद हसनैन खां को संस्था का अध्यक्ष व नुदरत नवाज को सचिव बनाया गया. बैठक में अश्फाक […]
मेदिनीनगर. कुंड मुहल्ला पुराना गढ़वा रोड में डॉ शोएब राही के आवास पर एदारा फिक्रो अदब की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता नसीम रेयाजी ने की. बैठक में संस्था के अध्यक्ष व सचिव पद का चुनाव हुआ. सर्वसम्मति से मोहम्मद हसनैन खां को संस्था का अध्यक्ष व नुदरत नवाज को सचिव बनाया गया. बैठक में अश्फाक अहमद, मिर्जा खलील बेग, नसीम अहमद, शमीम रिजवी, एमजे अजहर, डॉ इंतेखाब अंसार, प्रो मकबूल मंजर, अलाउद्दीन शाह चिराग, अनवर शाकीर, खुर्शीद आलम, फारूक अहमद आदि मौजूद थे.