पीपरा के मजदूर की कोलकाता में मौत
हरिहरगंज. पीपरा थाना क्षेत्र के तेंदुई गांव के टांडीपर टोला निवासी स्वर्गीय बैजनाथ राय का 25 वर्षीय पुत्र गोरा राय की मौत हो गयी. उसकी मौत कोलकाता में निर्माणाधीन चार मंजिले भवन में सरिया सैट्रिंग के दौरान गिर जाने से हो गयी. उसके शव को बुधवार की शाम गांव लाया गया. शव पहुंचते ही गांव […]
हरिहरगंज. पीपरा थाना क्षेत्र के तेंदुई गांव के टांडीपर टोला निवासी स्वर्गीय बैजनाथ राय का 25 वर्षीय पुत्र गोरा राय की मौत हो गयी. उसकी मौत कोलकाता में निर्माणाधीन चार मंजिले भवन में सरिया सैट्रिंग के दौरान गिर जाने से हो गयी. उसके शव को बुधवार की शाम गांव लाया गया. शव पहुंचते ही गांव में मातम है. उसके परिजनों ने बताया कि गांव में रोजगार के अभाव होने के कारण वह काम करने के लिए कोलकाता गया था. वह मजदूरी कर किसी तरह अपना और अपने परिवार का पेट पाल रहा था. अब उसकी मौत हो जाने से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घटना की जानकारी मिलने पर मुखिया इंदु देवी, समाजसेवी रविंद्र कुमार सिंह ने शोक प्रकट करते हुए बीडीओ से मदद की गुहार लगायी है.