सड़क से सटे पाइप बिछाने का विरोध

पाटन(पलामू). प्रखंड के लोइंगा पंचायत के लोइंगा गांव में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जलापूर्ति का पाइप बिछाया जा रहा है. ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना के तहत 25 लाख रुपये की लागत से निर्माण कार्य चल रहा है. सोलर सिस्टम के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जायेगी. मुखिया दिलीप यादव ने संवेदक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 8:04 PM

पाटन(पलामू). प्रखंड के लोइंगा पंचायत के लोइंगा गांव में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जलापूर्ति का पाइप बिछाया जा रहा है. ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना के तहत 25 लाख रुपये की लागत से निर्माण कार्य चल रहा है. सोलर सिस्टम के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जायेगी. मुखिया दिलीप यादव ने संवेदक द्वारा सड़क काट कर बिछाये जा रहे पाइप का विरोध किया है. मुखिया श्री यादव का कहना है कि संवेदक द्वारा कालीकरण पथ के ठीक बगल में ही गड्ढा खोद कर पाइप बिछाया जा रहा है. इस सड़क का चौड़ीकरण पीडब्लूडी द्वारा किया जाना है. जिसका प्राक्कलन बन कर तैयार है, जल्द ही इसमें निर्माण कार्य शुरू होगा. जब सड़क का निर्माण कार्य किया जायेगा, तो उस समय यह पाइप क्षतिग्रस्त हो जायेगा. ऐसी स्थिति में संवेदक को चाहिए कि वह सड़क से हट कर पाइप बिछाये, ताकि इस योजना का उद्देश्य पूरा हो सके और ग्रामीणों को जलापूर्ति का लाभ मिल सके. इधर संवेदक का कहना है कि सड़क से सटे ही पाइप बिछाने का प्रावधान है, इसलिए वह इसमें कुछ नहीं कर सकता है. पाइप बिछाने को लेकर ग्रामीण भी एक मत नहीं है. सड़क के किनारे ग्रामीणों की रैयती जमीन है. पाइप बिछाने के लिए ग्रामीण अपना रैयती जमीन देना नहीं चाहते हैं.

Next Article

Exit mobile version