निर्धन परिवारों का प्रपत्र प्राप्त करने का निर्देश

मेदिनीनगर. जिला आपूर्ति पदाधिकारी हैदर अली ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र भेजा है. इसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत लाभुकों के चयन के लिए सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण से संबंधित प्रपत्रों का सत्यापन किया जा रहा है. यह कार्य बीएलओ के माध्यम से हो रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 8:04 PM

मेदिनीनगर. जिला आपूर्ति पदाधिकारी हैदर अली ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को पत्र भेजा है. इसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत लाभुकों के चयन के लिए सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण से संबंधित प्रपत्रों का सत्यापन किया जा रहा है. यह कार्य बीएलओ के माध्यम से हो रहा है. उन्हें शिकायत मिली है कि कई प्रखंडों के कई गांवों में कई निर्धन परिवारों का सर्वेक्षण नहीं किया गया है. इस कारण वैसे परिवारों का सत्यापन कार्य नहीं हो पा रहा है. 13 अप्रैल को राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक में विभागीय मंत्री ने निर्देश दिया है कि वैसे बीपीएलधारी तथा अत्यंत निर्धन परिवार जो गरीबी रेखा के अंदर आते हैं, मगर उनका एइसीसी प्रपत्र सत्यापन के लिए प्राप्त नहीं हुआ है. उन परिवार का आवेदन सादा कागज में प्राप्त कर सत्यापन कार्य के लिए भेजने की कार्रवाई करें.

Next Article

Exit mobile version