एसएचजी की महिलाओं ने कदम उठा. पुलिस को सौंपा
चौकीदार का भांजा है आरोपीफोटो-7 डालपीएच-2कैप्सन-स्वयं सहायता समूह की महिला, जिनके सहयोग से पकडा गया आरोपीहेडलाइन…यौन शोषण का आरोपी गिरफ्तार प्रतिनिधि, चैनपुर (पलामू). चैनपुर पुलिस चांदो के बबलू अंसारी को जेल भेजेगी. उसे गुरुवार को चांदो के मोतिमा स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की महिलाओं ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था. बबलू अंसारी अपने […]
चौकीदार का भांजा है आरोपीफोटो-7 डालपीएच-2कैप्सन-स्वयं सहायता समूह की महिला, जिनके सहयोग से पकडा गया आरोपीहेडलाइन…यौन शोषण का आरोपी गिरफ्तार प्रतिनिधि, चैनपुर (पलामू). चैनपुर पुलिस चांदो के बबलू अंसारी को जेल भेजेगी. उसे गुरुवार को चांदो के मोतिमा स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की महिलाओं ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था. बबलू अंसारी अपने दोस्तों के साथ मिल कर नगरऊंटारी की एक विधवा के साथ मारपीट कर रहा था. इसकी जानकारी जब स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मिली, तो उनलोगों ने कुरकुटा गांव के पास आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी. बबलू अंसारी पर नगरऊंटारी की महिला ने आरोप लगाया है कि उसके साथ शादी करने का झांसा देकर उसने एक साल तक यौन शोषण किया. जब वह शादी के लिए दबाव बनाने लगी, तो वह गांव चला आया था. जानकारी मिलने पर उसे खोजते हुए वह चांदो पहुंची थी. जब उसे पता चला कि बबलू चांदो के धुबा गांव में काम कर रहा है, तो महिला वहां पहुंच गयी. महिला को देखते ही उसने अपने दो मित्रों के साथ मिल कर उसकी पिटाई शुरू कर दी. इसी दौरान महिलाओं ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. पीडि़ता का कहना है कि बबलू ने अपना नाम बबलू सिंह बताया था. चूंकि उसके पति की मौत हो गयी थी. घर में कोई सपोर्ट करने वाला नहीं था, इसलिए उसने बबलू के साथ शादी करने का मन बनाया था. बबलू पहले तैयार था, बाद में मुकर गया. थाना प्रभारी संजय मालवीय ने कहा कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. पीडि़ता के बयान के आधार पर बबलू अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे जेल भेजा जायेगा. आरोपी चांदो के चौकीदार का भांजा है.