बाबा पर लगाया गया आरोप निराधार
छतरपुर(पलामू). छतरपुर के देवगन धाम के राधाकृष्ण मंदिर के महंत बाबा साकेत बिहारी दास के ऊपर लगाया गया आरोप निराधार है. उक्त बातें देवगन रंगेनिया के कई ग्रामीणों ने एसडीओ को आवेदन देकर कही है. बताया है कि गांव के महुगांई के उदय कुमार चंद्रवंशी व संतोष प्रजापति द्वारा गत दिनों यह दुष्प्रचार किया गया […]
छतरपुर(पलामू). छतरपुर के देवगन धाम के राधाकृष्ण मंदिर के महंत बाबा साकेत बिहारी दास के ऊपर लगाया गया आरोप निराधार है. उक्त बातें देवगन रंगेनिया के कई ग्रामीणों ने एसडीओ को आवेदन देकर कही है. बताया है कि गांव के महुगांई के उदय कुमार चंद्रवंशी व संतोष प्रजापति द्वारा गत दिनों यह दुष्प्रचार किया गया कि बाबा साकेत बिहारी मंदिर के कीमती समान व गाय, बछड़ा को लेकर फरार हो गये हैं. जबकि हकीकत यह है कि वह अयोध्या गये हैं. ग्रामीणों ने बताया है कि फरजी तरीके से उदय कुमार चंद्रवंशी व संतोष प्रजापति द्वारा ट्रस्ट बनाया गया है और बाबा पर झूठा आरोप लगाया गया है. दोनों मंदिर की संपत्ति को हड़पना चाहते हैं. ग्रामीणों ने उदय चंद्रवंशी व संतोष प्रजापति पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. मांग करने वालों में सत्येंद्र शर्मा, विदेशी राम, सुरेश कुमार, रामस्वरूप यादव, विभीषण प्रसाद, लक्ष्मी राम, सुदर्शन, राजकुमार, रामलखन यादव सहित कई लोग मौजूद थे.
