मामूली खराबी से बेकार चापानलों की मरम्मत

बेतला : जिला प्रशासन ने पेयजल की समस्या से लोगों को उबारने की कवायद शुरू कर दी है. अभियान का प्रारंभ बरवाडीह प्रखंड के केचकी पंचायत से शुरू किया गया है. इस क्रम में मामूली खराबी के कारण बेकार पड़े चापानलों को दुरुस्त कराया जा रहा है. शनिवार को एसडीओ शांतनु कुमार अग्रहरि ने इसकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 7:04 PM

बेतला : जिला प्रशासन ने पेयजल की समस्या से लोगों को उबारने की कवायद शुरू कर दी है. अभियान का प्रारंभ बरवाडीह प्रखंड के केचकी पंचायत से शुरू किया गया है. इस क्रम में मामूली खराबी के कारण बेकार पड़े चापानलों को दुरुस्त कराया जा रहा है. शनिवार को एसडीओ शांतनु कुमार अग्रहरि ने इसकी शुरुआत केचकी के चेकनाका के पास स्थित चापानल की मरम्मत की शुरुआत करा कर की.

मौके पर उन्होंने कहा कि पेयजल की समस्या से निजात के लिए प्रशासन सक्रियता के साथ कार्य कर रहा है. एक अभियान के तहत वैसे चापानलों को दुरुस्त किया जायेगा, जो मामूली खराबी के कारण बेकार पड़े हैं. उन्होंने बीडीओ संजय कुमार को 28 मई तक प्रखंड के करीब साढ़े पांच सौ बेकार चापानलों को चालू कराने का निर्देश दिया.

बताया कि पूर्व में मुखिया व जल सहिया के माध्यम से चापानल की मरम्मत की जाती थी, लेकिन जनता की शिकायत मिलने के बाद प्रशासन ने पेयजल व स्वच्छता विभाग को चापानल दुरुस्त कराने का निर्देश दिया है. जहां भी चापानल खराब हो, तत्काल इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दें. ताकि उसे जल्द से जल्द ठीक किया जा सके. मौके पर पेयजल व स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता विकास चंद्र त्रिपाठी, जेइ सीताराम बैठा, रामसुंदर दास, प्रखंड समन्वयक अजय कुमार सिन्हा, संकुल समन्वयक चंद्रशेखर शर्मा, उपमुखिया मनोज मांझी सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version