डीएवी इंजीनियरिंग कॉलेज में हंगामा

मेदिनीनगर : सोमवार को डीएवी इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने एचआर निशारानी गुप्ता को हटाने की मांग को लेकर हंगामा किया. प्राचार्य के समक्ष विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया. विद्यार्थियों का कहना था कि वे लोग अपने भविष्य को लेकर चिंतित है.... इसी सवाल को लेकर वे लोग आंदोलन पर हैं. यदि इंजीनियरिंग की पढ़ाई के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2013 12:12 AM

मेदिनीनगर : सोमवार को डीएवी इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने एचआर निशारानी गुप्ता को हटाने की मांग को लेकर हंगामा किया. प्राचार्य के समक्ष विद्यार्थियों ने प्रदर्शन किया. विद्यार्थियों का कहना था कि वे लोग अपने भविष्य को लेकर चिंतित है.

इसी सवाल को लेकर वे लोग आंदोलन पर हैं. यदि इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद भी वे लोग बेरोजगार रहेंगे, तो मतलब क्या रह जायेगा. क्योंकि उनलोगों को कहा गया था कि नियोजन कराया जायेगा, पर ऐसा नहीं हो रहा है.

जब भी इस सवाल को लेकर मुलाकात या बात होती है, तो सिर्फ सपने दिखाये जाते हैं. हद तो तब हुई जब आंदोलन कर रहे लोगों को धमकाया गया. छात्रों द्वारा हंगामा किये जाने की सूचना पाकर शहर थाना प्रभारी मनोज ठाकुर कॉलेज परिसर में पहुंचे. उन्होंने मामले को शांत कराया. थाना प्रभारी श्री ठाकुर का कहना है कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.