बच्चों का ठहराव सुनिश्चित करें: आरडीडीइ
मेदिनीनगर : आरडीडीइ खगेंद्र कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक हुई.आरडीडीइ ने कहा कि नामांकित बच्चों का विद्यालय में ठहराव सुनिश्चित हो, इसके लिए बीइइओ व बीपीओ विशेष रूप से देखरेख करेंगे. उन्होंने कहा कि विद्यालय में किसी भी हाल में नामांकित बच्चों की अनुपस्थित नहीं होना चाहिए. आरडीडीइ […]
मेदिनीनगर : आरडीडीइ खगेंद्र कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक हुई.आरडीडीइ ने कहा कि नामांकित बच्चों का विद्यालय में ठहराव सुनिश्चित हो, इसके लिए बीइइओ व बीपीओ विशेष रूप से देखरेख करेंगे.
उन्होंने कहा कि विद्यालय में किसी भी हाल में नामांकित बच्चों की अनुपस्थित नहीं होना चाहिए. आरडीडीइ ने निर्देश दिया कि विद्यालय के शिक्षक इस मामले में विशेष रुचि दिखायें, ताकि बच्चों का पढ़ाई के प्रति रुझान हो. आरडीडीइ ने समीक्षा के दौरान पाया कि इंस्पायर वार्ड वारंट चेक की उपयोगिता प्रमाण पत्र सदर व हुसैनाबाद प्रखंड से प्राप्त हुआ है. उन्होंने अन्य सभी प्रखंड के विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है कि एक सप्ताह के अंदर डीइओ कार्यालय जमा करें. मौके पर डीइओ रतन कुमार महावर, बीइइओ जग्रनाथ सिंह, प्रफुल्ल सिंह, अरविंदा कुमारी, जवाहर प्रसाद, रामनाथ श्रमिक, गणेश सिंह, बबन राम सहित कई अधिकारी मौजूद थे.