10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंटेनर से 43 पशु जब्त, पांच तस्कर गिरफ्तार

कंटेनर में लदे थे 47 पशु, चार की हो चुकी थी मौत

मेदिनीनगर. सदर थाना पुलिस ने एक कंटेनर से 43 पशु बरामद किया है. इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें मंजूर अंसारी, साबिर अंसारी, अंसारी, इम्तियाज अंसारी व अब्दुल कादिर शामिल हैं. इस संबंध में सदर थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने बताया कि शनिवार रात 3:30 बजे सूचना मिली थी कि पशुअों को तस्करी के लिए कंटेनर में लोड कर रांची की तरफ ले जाया जा रहा है. इस सूचना के बाद औरंगाबाद-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग में सिंगरा के पास वाहन चेकिंग लगाया गया. चेकिंग के दौरान शनिवार की अहले सुबह 4:10 बजे पड़वा की अोर से एक कंटेनर आता दिखा. पुलिस ने गाड़ी रोकने का इशारा किया, तो कंटेनर के चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और रफ्तार भी तेज कर दी. पुलिस ने पीछा कर चियांकी स्थित हेरिटेज स्कूल के पास एक ट्रक से मार्ग बाधित कर कंटेनर को पकड़ा. पकड़ने के बाद जब कंटेनर की जांच की गयी, तो उसमें 47 पशु लदे मिले. जिसमें चार की मौत हो चुकी थी. इसके बाद कंटेनर (एचआर47सी-3981) में सवार पांचों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके पास से चार मोबाइल जब्त किया है. वहीं 43 पशुअों को मुक्त करा लिया गया. छापेमारी में थाना प्रभारी के अलावा सहायक अवर निरीक्षक भारत भूषण समद, तुलेश्वर प्रसाद रजक, आरक्षी गोरख मेहता, धर्मेंद्र ठाकुर, निरंजन कुमार व रामलाल शर्मा शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें