निजी विद्यालयों के खिलाफ आंदोलन 12 मई से
अभिभावक संघ की बैठक में निर्णय लिया गयामेदिनीनगर. अभिभावक संघ ने निजी विद्यालयों के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तय की है. संघ का यह कहना है कि निजी विद्यालय मनमानी कर रहे हैं. उनके द्वारा शिक्षा अधिकार अधिनियम का पालन नहीं किया जा रहा है. इसलिए संघ के पास आंदोलन के अलावा कोई दूसरा विकल्प […]
अभिभावक संघ की बैठक में निर्णय लिया गयामेदिनीनगर. अभिभावक संघ ने निजी विद्यालयों के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तय की है. संघ का यह कहना है कि निजी विद्यालय मनमानी कर रहे हैं. उनके द्वारा शिक्षा अधिकार अधिनियम का पालन नहीं किया जा रहा है. इसलिए संघ के पास आंदोलन के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है. बैठक में यह तय किया गया कि 12 मई को संघ के द्वारा जिला स्कूल मैदान से मशाल जुलूस निकाला जायेगा. बैठक की अध्यक्षता पंकज किशोर व संचालन मनोज पहाडि़या ने किया. बैठक में बताया गया कि राज्य सरकार ने जो आदेश निर्गत किये हैं, उसकी प्रति 16 निजी विद्यालयों को उपलब्ध करा दी गयी है. उस आदेश पर निजी विद्यालयों द्वारा कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है. अभिभावक फी जमा करने के लिए तैयार हैं, लेकिन निजी विद्यालय प्रबंधनों की हठधर्मिता के कारण फीस जमा नहीं कर पा रहे हैं. बैठक में कहा गया कि अब आंदोलन किया जायेगा, ताकि शिक्षा के अधिकार अधिनियम का अनुपालन हो सके. बैठक में अमित जैन, सज्जन कुमार, विनोद कुमार, अरुण चंद्रवंशी, शैलेंद्र सिंह, उपेंद्र मिश्रा, प्रेमप्रकाश, मनीष भिवानिया, पवन कुमार, संजीव कुमार, अजय कुमार तिवारी, राजीवरंजन सिंह, अशोक कुमार जायसवाल, अरुण कुमार, मनोहर लाली, संतोष कुमार तिवारी, विनोद कुमार, नौशाद अहमद, संजीव कुमार सिंह, अनिल कुमार, शिशुपाल सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.