एटीएम से 9400 की फरजी निकासी
सतबरवा(पलामू). सतबरवा ओपी क्षेत्र के पोंची गांव के मुकेश कुमार के खाते से फरजी तरीके से 9400 रुपये की निकासी कर ली गयी है. इस संबंध में सतबरवा ओपी में भुक्तभोगी ने मामला दर्ज कराया है. उसने बताया कि आठ मई को मोबाइल संख्या 9905332679 से अज्ञात व्यक्ति ने यह कहा कि उसका एटीएम बंद […]
सतबरवा(पलामू). सतबरवा ओपी क्षेत्र के पोंची गांव के मुकेश कुमार के खाते से फरजी तरीके से 9400 रुपये की निकासी कर ली गयी है. इस संबंध में सतबरवा ओपी में भुक्तभोगी ने मामला दर्ज कराया है. उसने बताया कि आठ मई को मोबाइल संख्या 9905332679 से अज्ञात व्यक्ति ने यह कहा कि उसका एटीएम बंद होने की स्थिति में है, इसलिए एटीएम कार्ड की संख्या व गुप्त कोड बताये. जिसके बाद उस व्यक्ति को संख्या बता दिया. नौ मई को जब बैंक पहुंचा, तो पता चला कि उसके खाते से 9400 रुपये की निकासी कर ली गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मालूम हो कि इन दिनों इस तरह की घटना सतबरवा इलाके में आम हो गयी. कई भोले-भाले ग्रामीण इसके शिकार हो रहे हैं. भुक्तभोगियों का कहना है कि जब अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल से संपर्क किया जाता है, तो वह स्वयं को पीएनबी या एसबीआइ का अधिकारी बताता है. इस वजह से लोग विश्वास में आकर अपनी खाता संख्या, कार्ड संख्या व गुप्त संख्या भी बता देते हैं.
