ओके…भूकंप पीडि़तों के लिए विशेष प्रार्थना सभा

शांति की महारानी महागिरिजाघर में जुटे लोगफोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. शांति की महारानी महागिरिजाघर में नेपाल के भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर मौजूद कलेसिया के सदस्यों से आर्थिक मदद भी ली गयी. फादर मुक्तलाल व फादर इमानुएल की देखरेख में भक्तों ने विशेष प्रार्थना में भाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 6:04 PM

शांति की महारानी महागिरिजाघर में जुटे लोगफोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. शांति की महारानी महागिरिजाघर में नेपाल के भूकंप पीडि़तों के सहायतार्थ विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर मौजूद कलेसिया के सदस्यों से आर्थिक मदद भी ली गयी. फादर मुक्तलाल व फादर इमानुएल की देखरेख में भक्तों ने विशेष प्रार्थना में भाग लिया. फादरद्वय ने नेपाल में भूकंप से मृत व्यक्तियों के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. साथ ही साथ ही यह भी दुआ मांगी कि उनके परिजन इस हादसे से उबर सकें. उन्होंने कहा कि इंसान के आपदा के समय दूसरे इंसान उनकी मदद के लिए आगे आयें, यहीं यीशु की शिक्षा है. इसी के तहत डालटनगंज के ईसाई समाज के लोग नेपाल के भूकंप पीडि़तों के लिए मदद पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं. इस मौके पर फादर इग्नास, फादर विजय,फादर हाबील, सिस्टर इग्नेसिया, सिस्टर लॉरेंस, सिस्टर सुशाना, सिस्टर सुषमा, सिस्टर हुबेरता,सिस्टर अनस्तासिया आदि उपस्थित थे.