ओके…..वार्डेन के परिजन को सरकारी लाभ देने की मांग

डीसी से मिला प्रतिनिधिमंडलफोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. रविवार को एक प्रतिनिधिमंडल पलामू उपायुक्त के श्रीनिवासन से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से जुड़े लोग शामिल थे. प्रतिनिधिमंडल ने पांकी की कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की वार्डेन रानी कुमारी के परिजनों को सरकारी शिक्षक के समतुल्य सरकारी लाभ देने की मांग की. वार्डेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 6:04 PM

डीसी से मिला प्रतिनिधिमंडलफोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. रविवार को एक प्रतिनिधिमंडल पलामू उपायुक्त के श्रीनिवासन से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से जुड़े लोग शामिल थे. प्रतिनिधिमंडल ने पांकी की कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की वार्डेन रानी कुमारी के परिजनों को सरकारी शिक्षक के समतुल्य सरकारी लाभ देने की मांग की. वार्डेन रानी कुमारी की मौत सड़क दुर्घटना में शुक्रवार की शाम को हो गयी थी. प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को बताया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की शिक्षिका 24 घंटे कार्य करते हैं. जब भी विद्यालय से बाहर प्रखंड, जिला, राज्य में छात्राओं को लेकर जाना पड़ता है, तो सारी जिम्मेवारी शिक्षिकाओं को ही निभाना पड़ता है. शिक्षिकाओं की बहाली छह से आठ तक के लिए की गयी थी, लेकिन छह से 12 तक के शिक्षण के अलावा विद्यालय के सभी कार्यों का निष्पादन शिक्षिकाओं को करना पड़ रहा है. छात्राओं की सारी जिम्मेवारी शिक्षिकाओं के ऊपर है, जबकि शिक्षिकाओं की जवाबदेही लेने के लिए कोई तैयार नहीं है. उपायुक्त से यह मांग की गयी कि दुर्घटना बीमा दी जाये, मृतक के आश्रितों को रोजगार दिया जाये, साथ ही जीपीएफ राशि की भी कटौती हो. मांगपत्र में नीलम कुमारी, भारती कुमारी, मंजु कुमारी, सविता कुमारी पाठक, चंदा कुमारी, कुमारी विमल, अमित कुमार, श्वेता सिन्हा, फुल कुमारी, किरण कुमारी सिंह, किरण कुमारी मेहता, शीला कुमारी, अर्चना कुमारी आदि शामिल है.