profilePicture

2…कैसा हो अध्यक्ष हमारा

विश्रामपुर(पलामू). मुकेश कुमार केसरी का कहना है कि अध्यक्ष जवाबदेही वाला पद है. जो इस जवाबदेही को बेहतर तरीके से समझ सके, जो इस कसौटी पर खरा उतर सके, वैसे प्रत्याशी को ही अध्यक्ष चुना जाना चाहिए. यह इलाके के हित में होगा.आनंद सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि अध्यक्ष पद महिला के लिए आरक्षित है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 7:04 PM

विश्रामपुर(पलामू). मुकेश कुमार केसरी का कहना है कि अध्यक्ष जवाबदेही वाला पद है. जो इस जवाबदेही को बेहतर तरीके से समझ सके, जो इस कसौटी पर खरा उतर सके, वैसे प्रत्याशी को ही अध्यक्ष चुना जाना चाहिए. यह इलाके के हित में होगा.आनंद सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि अध्यक्ष पद महिला के लिए आरक्षित है. महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे आ रही हैं. इसलिए इसे लेकर कोई निराशा का भाव मन में नहीं आना चाहिए. महिला को यदि स्वतंत्र रूप से काम करने का अवसर दिया जायेगा तो निश्चित रूप से इलाके का बेहतर विकास होगा.अजीत शुक्ला ने कहा कि पूर्व की तरह न हो,अध्यक्ष जो भी बने, वह विकास के प्रति गंभीर हो. भाई-भतीजावाद से ऊपर उठ कर जो सिर्फ विकास की बात सोचे, वैसे प्रत्याशी को ही अध्यक्ष होना चाहिए.सुषमा देवी का कहना है कि महिलाओं के अंदर नेतृत्व क्षमता होता है, जिस तरह एक गृहिणी के तौर पर घर का संचालन करती है और उसे आगे ले जाती है, उसी तरह का माहौल विश्रामपुर नगर पर्षद में भी बनेगा. निश्चित तौर पर महिला अध्यक्ष के नेतृत्व में विकास की गति तेज होगी.अविनाश कुमार ने कहा कि अध्यक्ष को स्वतंत्र रूप से काम करने का अवसर मिलना चाहिए. क्योंकि देखा यह जाता है कि जो सीटें महिला के लिए आरक्षित है, उस पर या तो उनके घर वाले सक्रिय रहते हैं, या फिर रिमोट से शासन चलता है. ऐसी स्थिति विश्रामपुर नगर पर्षद में न हो, इसके लिए अध्यक्ष के रूप में वैसे प्रत्याशी का चयन करना चाहिए जो स्वयं निर्णय लेने में सक्षम है.

Next Article

Exit mobile version