पांकी:पलामू पांकी के आंबेडकर चौक स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की पांच वर्षीय छात्रा प्रियांशु कुमारी द्वारा होमर्वक पूरा नहीं करने पर गुस्साये शिक्षक ने पिटाई कर दी. जिससे उसके दोनों पांव में सूजन हो गया है. उसकी पिटाई पीतल से बनी घंटी से की गयी.
जब इसकी जानकारी प्रियांशु के पिता हीरालाल केसरी को मिली तो वह स्कूल पहुंचा और शिक्षक से बेरहमी के साथ की गयी पिटाई का वजह जानना चाहा. जिसके बाद शिक्षक ने कहा कि आपकी बेटी होमवर्क नहीं की है, इसलिए पिटाई की गयी है. बच्चे को सुधारना उनकी जिम्मेवारी है, इसलिए वह पिटाई किये हैं. आपको जहां जाना है,जाइये. जिसके बाद हीरालाल केसरी वापस घर आये और पुलिस को इसकी सूचना दी. उन्होंने पुलिस से मदद की गुहार लगायी है.