19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोटरी क्लब देगा नि:शुल्क प्रशिक्षण

मेदिनीनगर. रोटरी क्लब ऑफ डालटनगंज गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे महिलाओं को सिलाई-कटाई का नि:शुल्क प्रशिक्षण देगा. इस प्रोजेक्ट को महिला शाखा सहेली द्वारा संचालित की जायेगी. यह जानकारी सहेली सेंटर की प्रोजेक्ट चेयरमैन विजया शर्मा ने दी. सोमवार को क्लब के सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि गरीबी […]

मेदिनीनगर. रोटरी क्लब ऑफ डालटनगंज गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे महिलाओं को सिलाई-कटाई का नि:शुल्क प्रशिक्षण देगा. इस प्रोजेक्ट को महिला शाखा सहेली द्वारा संचालित की जायेगी. यह जानकारी सहेली सेंटर की प्रोजेक्ट चेयरमैन विजया शर्मा ने दी. सोमवार को क्लब के सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे महिलाएं प्रशिक्षण पाकर स्वावलंबी बने. इसके लिए कार्य किया जा रहा है. इस वर्ष 40 महिलाओं को सिलाई-कटाई का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण के बाद वह स्वरोजगार से जुड़ सके, इसके लिए मशीन भी क्लब द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा. श्रीमती शर्मा ने बताया कि सिलाई-कटाई के अलावा 25 महिलाओं को ब्यूटीशियन कोर्स का भी प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण का यह दूसरा सत्र है, इसके पहले भी क्लब द्वारा इस तरह का प्रशिक्षण दिया गया था. प्रशिक्षण के लिए इच्छुक महिला 12 से 15 मई तक स्टेशन रोड में रोटरी क्लब में अपना निबंधन करा सकते हैं. नये सत्र का प्रशिक्षण जून 2015 से शुरू होगा. रोटरी क्लब के अध्यक्ष अनुग्रहनारायण शर्मा ने बताया कि क्लब का यह प्रयास है कि महिलाएं स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़े. इसलिए क्लब के द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है,क्योंकि अक्सर यह देखा जाता है कि गरीबी के कारण महिलाएं स्वरोजगार की दिशा में आगे नहीं बढ़ पाती है. मौके पर क्लब के सचिव आरएस सिन्हा, केके शर्मा, रेणु शर्मा, अरुणा भसीन, अवधेश तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें