हथियार के साथ एक अपराधी गिरफ्तार
हेरहंज : एसपी अजय लिंडा को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने बालूमाथ-हेरहंज-पांकी पथ स्थित इनातू व इचाक के बीच हथियार के साथ सोमवार की सुबह ऋषिकेश पांडेय (नौडिहा, पलामू) को पकड़ा.वहीं मंटू शर्मा (नौडिहा, पलामू) भागने में सफल रहा. ऋषिकेश के पास से 7.65 बोर का एक पिस्टल, दो मैगजीन व आठ जीवित […]
हेरहंज : एसपी अजय लिंडा को मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने बालूमाथ-हेरहंज-पांकी पथ स्थित इनातू व इचाक के बीच हथियार के साथ सोमवार की सुबह ऋषिकेश पांडेय (नौडिहा, पलामू) को पकड़ा.वहीं मंटू शर्मा (नौडिहा, पलामू) भागने में सफल रहा. ऋषिकेश के पास से 7.65 बोर का एक पिस्टल, दो मैगजीन व आठ जीवित कारतूस, 315 बोर का एक पिस्टल व कारतूस बरामद हुआ.