ओके…..आंगनबाड़ी सेविका बनी संयोजक

ग्रामीणों ने जतायी आपत्तिपाटन(पलामू). पाटन प्रखंड के सुठा पंचायत में साक्षरता मिशन के संयोजिका के चुनाव को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है. कहा जाता है कि साक्षरता के पंचायत संयोजक के पद पर सरिता देवी का चयन हुआ है, जो पहले से ही आंगनबाड़ी सेविका के पद पर कार्यरत हैं. ग्रामीणों ने सवाल उठाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 4:03 PM

ग्रामीणों ने जतायी आपत्तिपाटन(पलामू). पाटन प्रखंड के सुठा पंचायत में साक्षरता मिशन के संयोजिका के चुनाव को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है. कहा जाता है कि साक्षरता के पंचायत संयोजक के पद पर सरिता देवी का चयन हुआ है, जो पहले से ही आंगनबाड़ी सेविका के पद पर कार्यरत हैं. ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कि एक ही व्यक्ति को आखिर दो पदों का लाभ क्यों? ग्रामीणों का कहना है कि यदि स्थानीय स्तर पर इस मामले का निष्पादन नहीं हुआ, तो वे लोग इस सवाल को लेकर उपायुक्त से भी मिलेंगे. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिला साक्षरता समिति अनुग्रहनारायण सिंह से की थी. श्री सिंह ने ग्रामीणों के समक्ष यह स्पष्ट किया कि इस चयन में उनकी कोई भूमिका नहीं है. ग्रामीणों ने जो आवेदन दिया है, उसे जांच के लिए उन्होंने सीडीपीओ को पास भेज दिया है. यदि सरिता देवी पूर्व से सेविका होंगी, तो उन्हें संयोजक के पद हटा दिया जायेगा. वहीं बाल विकास परियोजना की महिला पर्यवेक्षिका विभा कर्ण का कहना है कि सरिता देवी सेविका हैं, यह बात सही है, उन्हें दो पदों में से एक पद चुनना होगा. यदि वह साक्षरता समिति में संयोजक के पद पर काम करेंगी, तो उन्हें सेविका पद से चयनमुक्त कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version