प्रधान सहायक व अनुसेवक से स्पष्टीकरण
छतरपुर एसडीओ ने पीपरा प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण कियाहरिहरगंज(पलामू). छतरपुर एसडीओ रंजीत कुमार लाल ने मंगलवार को पीपरा प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में अंचल प्रधान सहायक शिवमंगल सिंह दो दिनों से व अनुसेवक परमानंद राम 30 अप्रैल से गायब पाये गये. दोनों से एसडीओ ने स्पष्टीकरण […]
छतरपुर एसडीओ ने पीपरा प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण कियाहरिहरगंज(पलामू). छतरपुर एसडीओ रंजीत कुमार लाल ने मंगलवार को पीपरा प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में अंचल प्रधान सहायक शिवमंगल सिंह दो दिनों से व अनुसेवक परमानंद राम 30 अप्रैल से गायब पाये गये. दोनों से एसडीओ ने स्पष्टीकरण पूछा. इसके बाद उन्होंने प्रखंड कार्यालय में पंचायत सेवक व अन्य कर्मियों को भी अनुपस्थित पाया, जिसके बाद उन्होंने उनसे भी स्पष्टीकरण पूछा है. उन्होंने प्रभारी बीडीओ प्रभाकर ओझा को निर्देश दिया कि मंगल दिवस के अवसर पर अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों को किसी भी सूरत में बख्शा न जाये. उसके बाद एसडीओ श्री लाल गोद लिए पीपरा हाई स्कूल का निरीक्षण किया. उन्होंने नौवीं के विद्यार्थियों को पढ़ाने का काम किया. उसी विद्यालय के दो शिक्षकों को अनुपस्थित पाये जाने पर उनसे स्पष्टीकरण की मांग की. उपस्थित शिक्षकों ने बेंच-डेस्क उपलब्ध कराने की मांग की. निरीक्षण के क्रम में एसडीओ उत्क्रमित मध्य विद्यालय भवतर पहुंचे, जहां उन्होंने मध्याह्न भोजन को बंद पाये जाने पर नाराजगी जताते हुए चालू कराने का निर्देश दिया. अंत में एसडीओ श्री लाल मसुरिया व धवतर के आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया. उन्होंने केंद्र को पाया. मौके पर दिनेश्वर राम, राजेश पासवान, अशोक कुमार, सुबोध कुमार, आशीष कुमार गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे.