घर में लगी आग, हजारों का नुकसान
सतबरवा(पलामू) : सतबरवा के रामघाट स्थित कृष्णा राम उर्फ भिखारी राम के घर में आग लग गयी. आगजनी की इस घटना में घर में रखे कपड़ा, अनाज व 20 हजार रुपये नकदी जल कर राख हो गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका. भुक्तभोगी ने बताया कि वह मजदूरी करने के लिए […]
सतबरवा(पलामू) : सतबरवा के रामघाट स्थित कृष्णा राम उर्फ भिखारी राम के घर में आग लग गयी. आगजनी की इस घटना में घर में रखे कपड़ा, अनाज व 20 हजार रुपये नकदी जल कर राख हो गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका. भुक्तभोगी ने बताया कि वह मजदूरी करने के लिए घर से बाहर गया था. घर सुनसान था. ग्रामीणों के द्वारा उसे सूचना दी गयी कि घर में आग लग गयी है. पड़ोसियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया है.
लेकिन नजदीक में जलस्रोत नहीं होने के कारण आग पर काबू पाने में देरी हुई, जिससे घर पूरा जल कर राख हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर झारखंड विकास मोरचा के आशीष सिन्हा ने शोक प्रकट करते हुए बीडीओ प्रभात टोप्पो से इंदिरा आवास व अनाज उपलब्ध कराने की मांग की है.