पलामू की अधिकांश जलापूर्ति योजना ठप

जांच की मांग मेदिनीनगर. पलामू जिले की अधिकांश जलापूर्ति योजना पूरी तरह ठप हो गयी है. इससे आम आदमी परेशान है. पानी की जुगाड़ में लोग रात दिन लगे रहते हैं. लोगों को शुद्ध पेयजल सहज तरीके से मिले इसके लिए विभाग द्वारा जिले के कई प्रखंडों में जलापूर्ति योजना का निर्माण कराया गया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 8:04 PM

जांच की मांग मेदिनीनगर. पलामू जिले की अधिकांश जलापूर्ति योजना पूरी तरह ठप हो गयी है. इससे आम आदमी परेशान है. पानी की जुगाड़ में लोग रात दिन लगे रहते हैं. लोगों को शुद्ध पेयजल सहज तरीके से मिले इसके लिए विभाग द्वारा जिले के कई प्रखंडों में जलापूर्ति योजना का निर्माण कराया गया था.

मगर विभाग की लापरवाही के कारण योजना का उद्देश्य पूरा नहीं हो सका. भाजपा नेता परशुराम ओझा ने विभाग द्वारा कराये गये 10 वर्षों के कार्यों की जांच कराने की मांग मुख्यमंत्री रघुवर दास से की है. इस संबंध में श्री ओझा ने मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र में कहा है कि वे 15 वर्ष से प्रयासरत हैं कि जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया करायी जा सके. मगर विभाग के लोग सिर्फ कमीशन के लिए योजना का निर्माण कार्य करते हैं. जनता को पानी मिले, इसके लिए विभाग के लोगों को चिंता नहीं रहती है.

यही वजह है कि कई योजनाएं बेकार पड़ी हुई हैं और आम आदमी पानी के लिए परेशान है. चैनपुर का नेउरा, कंकारी, चैनपुर, पथरा, शहरी क्षेत्र का शिवालाघाट, कसाव मुहल्ला सहित कई जगहों का जलापूर्ति योजना ठप पड़ा हुआ है. मामले की उच्च स्तरीय जांच करायी जाये, तो गबन के मामले उजागर होंगे.

Next Article

Exit mobile version