नक्सली बता कर लूटपाट को दे रहे हैं अंजाम

छतरपुर(पलामू). नक्सली संगठन के सदस्य बता कर इन दिनों छतरपुर में लूट की घटना हो रही है. पिछले एक सप्ताह के अंदर लूटपाट की दो घटनाएं हुई. 12 मई को जो लूट की घटना को अंजाम दिया गया, उसमें डकैतों ने स्वयं को माओवादी का सदस्य बताया. दरवाजे पर पहुंच कर दरवाजा खोलने वालों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 6:03 PM

छतरपुर(पलामू). नक्सली संगठन के सदस्य बता कर इन दिनों छतरपुर में लूट की घटना हो रही है. पिछले एक सप्ताह के अंदर लूटपाट की दो घटनाएं हुई. 12 मई को जो लूट की घटना को अंजाम दिया गया, उसमें डकैतों ने स्वयं को माओवादी का सदस्य बताया. दरवाजे पर पहुंच कर दरवाजा खोलने वालों को लाल सलाम कहा व बैठ कर पानी पिलाने की बात कही.

घर में उपलब्ध होने पर मिठाई भी लाने को कहा. इसके बाद लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इसके ठीक एक सप्ताह में मसिहानी के चौखडा में दो लोगों के घर पांच लाख की डकैती हुई थी. डकैतों ने स्वयं को टीपीसी का सदस्य बताया था. इस तरह की बढ़ती घटना को देख कर लोगों में दहशत है. पुलिस अपराध पर अंकुश लगा पाने में असहाय साबित हो रही है. छतरपुर एसडीपीओ समीर तिर्की ने कहा कि अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस सक्रियता से काम कर रही है. जो घटना को अंजाम दे रहे हैं, उसमें बाहरी अपराधियों का हाथ होने की बात आ रही है. जल्द ही अपराधी पकड़े जायेंगे.