2…दूसरे के हिस्से का पानी भी खींच लेते हैं मोटर

कनेक्शनधारी परेशान मेदिनीनगर. शहर में पेयजल संकट गहरा गया है. शहर के सभी वार्डों में कमोबेश यही स्थिति है. चापानल जवाब दे चुका है. शहरी जलापूर्ति पर ही लोग आस लगाये हैं. स्थिति यह है कि जरूरत के अनुसार लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. वैसे भी शहर के आधे हिस्से में ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 7:04 PM

कनेक्शनधारी परेशान मेदिनीनगर. शहर में पेयजल संकट गहरा गया है. शहर के सभी वार्डों में कमोबेश यही स्थिति है. चापानल जवाब दे चुका है. शहरी जलापूर्ति पर ही लोग आस लगाये हैं. स्थिति यह है कि जरूरत के अनुसार लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. वैसे भी शहर के आधे हिस्से में ही वृहद शहरी जलापूर्ति योजना फेज वन का पाइप बिछाया गया है. शेष हिस्से के लोग चापानल पर ही निर्भर रहते हैं. जिन क्षेत्रों में जलापूर्ति का पाइप बिछा है, वहां के कनेक्शनधारी भी परेशान हैं. पीएचइडी द्वारा समय पर जरूरत के मुताबिक जलापूर्ति नहीं की जा रही है. वहीं कुछ ऐसे भी कनेक्शनधारी हैं, जो मोटर का उपयोग कर जल का दोहन करते हैं. ऐसी स्थिति में अन्य कनेक्शनधारियों को पानी नहीं मिल पाता है. भाजपा नेता विजयानंद पाठक ने बताया कि हमीदगंज, कुंड मुहल्ला, शांतिपुरी, जेलहाता, आबादगंज, रेड़मा, बारालोटा, सुदना, बैरिया, कांदु मुहल्ला, बाजार क्षेत्र, नावाहाता, नयी मुहल्ला, बेलवाटिका आदि क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर मोटर से जलदोहन किया जा रहा है. इससे आम आदमी परेशान है. कनेक्शनधारी पानी की जुगाड़ में लगे रहते हैं. सही तरीके से जांच किया जाये, तो शहर में हजारों वैसे लोग मिलेंगे, जिनके घरों में मोटर से जलदोहन किया जाता है. वैसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है, ताकि आम जनता को सहज तरीके से जलापूर्ति का लाभ मिल सके.

Next Article

Exit mobile version