profilePicture

शिविर में 374 लोगों का बीमा

हरिहरगंज(पलामू). हरिहरगंज में कैनरा बैंक ने शिविर लगा कर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना के तहत 374 लोगों का बीमा कराया गया. शिविर में उपस्थित बीडीओ प्रभाकर ओझा ने कहा कि ये दोनों योजनाएं जनहित में है. इसलिए लोग देर न करें. मात्र 12 रुपये की वार्षिक प्रीमियम देकर प्रधानमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 7:04 PM

हरिहरगंज(पलामू). हरिहरगंज में कैनरा बैंक ने शिविर लगा कर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना के तहत 374 लोगों का बीमा कराया गया. शिविर में उपस्थित बीडीओ प्रभाकर ओझा ने कहा कि ये दोनों योजनाएं जनहित में है. इसलिए लोग देर न करें. मात्र 12 रुपये की वार्षिक प्रीमियम देकर प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना व 330 रुपये की वार्षिक प्रीमियम पर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ लिया जा सकता है. शाखा प्रबंधक शिवकुमार गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक रविवार को भी विशेष शिविर लगा कर लाभुकों का बीमा कराया जायेगा. मौके पर कृष्णदेव सिंह, विनोद सिंह, प्रमोद सिंह सहित कई लोग मौजूद थे. वहीं पाटन स्थित किशुनपुर ग्राहक सेवा केंद्र में प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति सुरक्षा योजना व अटल पेंशन योजना के तहत 285 लाभुकों का खाता खोला गया. संचालक विनय प्रसाद ने बताया कि 15 मई तक 500 खाता धारकों का बीमा करने का लक्ष्य मिला है, जिसे पूरा किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version