ओके…कांड के कारण टटोटले में जुटी पुलिस
संदर्भ : रविवार को रेड़मा के तीन लकड़ी डिपो में अगलगीप्रतिनिधि, मेदिनीनगर. पिछले दिन रेड़मा के तीन लकड़ी डिपो में आग लगी थी. उसके कारणों का पता लगाया जा रहा है. पलामू के पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है. अभी तक जो सूचना मिल रही है, […]
संदर्भ : रविवार को रेड़मा के तीन लकड़ी डिपो में अगलगीप्रतिनिधि, मेदिनीनगर. पिछले दिन रेड़मा के तीन लकड़ी डिपो में आग लगी थी. उसके कारणों का पता लगाया जा रहा है. पलामू के पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है. अभी तक जो सूचना मिल रही है, उसके मुताबिक आग लगने का एक कारण पटाखा को भी बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि बारात में पटाखे छोड़े गये थे, जिसकी चिंगारी डिपो तक पहुंची थी और इसी से आग लगी है. इस पहलू पर अनुसंधान किया जा रहा है. पर अभी तक कोई ऐसा साक्ष्य नहीं मिला है, जिसके आधार पर पूर यकीन के साथ कहा जा सके कि पटाखा की चिंगारी से आग लगी है. वैसे इस मामले में लापरवाही का भी मामला सामने आ रहा है. डिपो मालिकों द्वारा गार्ड भी रखा गया है. पर गार्ड द्वारा समय पर जानकारी नहीं दी गयी. डिपो के गार्ड के अलावा इलाके में आसपास रहने वाले लोगों से भी इस मामले में पूछताछ की जायेगी. पता लगाया जायेगा कि वास्तविक कारण क्या है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने कहा कि यदि इस तरह के प्रतिष्ठान में कोई गार्ड रख रहे हैं , तो उन्हें चौकस रहना चाहिए. ताकि तत्काल जानकारी मिल सके. मालूम हो कि रविवार की रात रेड़मा के तीन लकड़ी डिपो में आग लगी थी. इससे भूपेंद्र सिंह होरा,राजदुलार सिंह और दशरथ सिंह के डिपो में आग लगी थी. इस मामले में शहर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.