3…आवास योजना से भी रह गये वंचित

चुनावी मुद्दाविश्रामपुर(पलामू). विश्रामपुर नगर पंचायत तो बना पर लोगों को अपेक्षित लाभ नहीं मिला. विश्रामपुर नगर पंचायत क्षेत्र में 6200 परिवार ऐसे हैं, जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं. उनलोगों के लिए आवास का प्रावधान है, लेकिन जब ग्राम पंचायत से हट कर वे लोग नगर पंचायत के हिस्सा बने तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2015 8:04 PM

चुनावी मुद्दाविश्रामपुर(पलामू). विश्रामपुर नगर पंचायत तो बना पर लोगों को अपेक्षित लाभ नहीं मिला. विश्रामपुर नगर पंचायत क्षेत्र में 6200 परिवार ऐसे हैं, जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं. उनलोगों के लिए आवास का प्रावधान है, लेकिन जब ग्राम पंचायत से हट कर वे लोग नगर पंचायत के हिस्सा बने तो आवास योजना पर ग्रहण लग गया. उन्हें इंदिरा आवास का लाभ नहीं मिला और न ही पांच वर्ष में शहरी आवास योजना के तहत विश्रामपुर नगर पंचायत में कोई आवंटन प्राप्त हुआ. ऐसे में गरीब परिवार के लोग प्रभावित हुए. उनका कहना था कि जब ग्राम पंचायत में थे, तो इंदिरा आवास का लाभ मिलता था. शहरी क्षेत्र में उससे वंचित रह गये. किसी के द्वारा इस मुद्दे पर कोई सवाल नहीं उठाया गया. पांच वर्ष यूं ही गुजर गये. ऐसे में लोगों का कहना है कि नगर पंचायत अब नगर पर्षद में प्रमोट हो गया है. इसके बाद भी गरीबों को लाभ होगा या नहीं यह बड़ा मुद्दा है. गरीब किसके लापरवाही के कारण योजना से वंचित हुए, यह भी एक बड़ा सवाल है और चुनावी मुद्दा भी.

Next Article

Exit mobile version