कार्यालय में घुस कर नाजिर को पीटा
हरिहरगंज (पलामू) : गुरुवार को दोपहर में दो लोगों ने प्रखंड कार्यालय में घुसकर नाजिर विनोद कुमार गुप्ता के साथ मारपीट की. मारपीट करने के बाद आरोपी फरार हो गये. इस बीच इस घटना के विरोध में हरिहरगंज व पीपरा के प्रखंड व अंचलकर्मी हड़ताल पर चले गये हैं. हरिहरगंज के बीडीओ प्रभाकर ओझा व […]
हरिहरगंज (पलामू) : गुरुवार को दोपहर में दो लोगों ने प्रखंड कार्यालय में घुसकर नाजिर विनोद कुमार गुप्ता के साथ मारपीट की. मारपीट करने के बाद आरोपी फरार हो गये. इस बीच इस घटना के विरोध में हरिहरगंज व पीपरा के प्रखंड व अंचलकर्मी हड़ताल पर चले गये हैं.
हरिहरगंज के बीडीओ प्रभाकर ओझा व पीपरा बीडीओ विजय कुमार ने कहा कि आखिर ऐसे माहौल में काम कैसे होगा. पूरे मामले की जानकारी उपायुक्त को दे दी गयी है. कर्मियों की भावना से उन्हें अवगत करा दिया गया है. कर्मियों का कहना है कि जब तक आरोपी की गिरफतारी नहीं होगी, तब तक वे लोग काम पर नहीं लौटेंगे.
जानकारी के अनुसार नाजिर विनोद कुमार गुप्ता काम कर रहे थे, इसी दौरान तुरी गांव के गोपाल यादव अपने एक सहयोगी के साथ नाजीर के पास गये. गोपाल यादव ने कृषि तकनिकी सूचना का केंद्र का काम किया था, वह तत्काल अभिलेख तैयार करने को कह रहा था. जब नाजिर ने कहा कि करते हैं, थोडा देर बैठिये, इतना सुनने के बाद गोपाल व उसका सहयोगी नाजीर पर टूट पडे और मारपीट की.
इस संबंध में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस घटना के विरोध में हरिहरगंज व पीपरा के कर्मियों ने बैठक की और गिरफ्तारी नहीं होने तक काम पर नहीं लौटने का एलान किया. बैठक में बीपीओ सनी गुप्ता, सोनू कुमार, सहायक अली, शमीम सहित कई लोग मौजूद थे.