21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज से हड़ताल पर दैनिक वेतनभोगी कर्मियों ने टीडीएम कार्यालय में मचाया हंगामा

मेदिनीनगर: बीएसएनएल के दैनिक वेतनभोगी कर्मियों ने 21 मई से अनितिकालीन हड़ताल पर जायेंगे. इसे लेकर दैनिक वेतनभोगी कर्मियों ने टीडीएम को अल्टीमेटम दिया है. इसमें बताया गया कि दो माह से उनलोगों का मानदेय नहीं मिल रहा है, इस कारण उनलोगों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. मानदेय भुगतान की मांग […]

मेदिनीनगर: बीएसएनएल के दैनिक वेतनभोगी कर्मियों ने 21 मई से अनितिकालीन हड़ताल पर जायेंगे. इसे लेकर दैनिक वेतनभोगी कर्मियों ने टीडीएम को अल्टीमेटम दिया है. इसमें बताया गया कि दो माह से उनलोगों का मानदेय नहीं मिल रहा है, इस कारण उनलोगों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.

मानदेय भुगतान की मांग को लेकर दैनिक वेतनभोगी कर्मियों ने बुधवार को दुर्गा गैरेज स्थित टीडीएम कार्यालय में जमकर हंगामा किया.अपने मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. दैनिक वेतनभोगी कर्मियों का कहना था कि उनलोगों को न्यूनतम मानदेय पर रखा गया है. वह भी मानदेय की राशि का भुगतान समय पर नहीं किया जाता. इस कारण उनलोगों की परेशानी बढ़ जाती है. दैनिक वेतनभोगी कर्मियों के दर्द को कोई भी पदाधिकारी नहीं समझते. दैनिक वेतनभोगी निरंजन राम, राजू पासवान, राजदीप राम, संजय कुमार सिंह आदि का कहना है कि मानदेय भुगतान के लिए जब वे लोग टीडीएम से मिले, तो टीडीएम ने स्पष्ट कहा कि सरकार से जो राशि प्राप्त हुई थी, उसे एसडीओ को दे दिया गया है.

दैनिक वेतनभोगी कर्मियों का कहना है कि टीडीएम अपना पल्ला झाड़ लेते हैं. इधर एसडीओ द्वारा उनलोगों के मानदेय की राशि नहीं दी जा रही है. टीडीएम व एसडीओ के बीच दैनिक वेतनभोगी कर्मी मानदेय के लिए पीसे जा रहे हैं. जब उनके दर्द को विभाग के लोग ही नहीं समङोंगे, तो उनकी समस्याओं का समाधान कैसे होगा. ऐसी स्थिति में उनलोगों के समक्ष आंदोलन के सिवा कोई विकल्प नहीं बचा है. दैनिक वेतनभोगी कर्मियों का कहना था कि पहले वे लोग विभाग के अधीन काम करते थे. अब एक मई 2015 से ठेकेदार को सौंप दिया गया है. मगर इसकी जानकारी किसी भी मजदूर को नहीं दी गयी और न ही मजदूरों से ही कोई राय ली गयी. टेलीफोन विभाग अपनी मनमानी कर रहा है. जिसका खामियाजा दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को भुगतना पड़ रहा है. ऐसी स्थिति में उनलोगों ने तय किया है कि 21 मई से अनितिकालीन हड़ताल पर जायेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel