मंत्री को ज्ञापन सौंपा
मेदिनीनगर. संकल्प आफॅ डेवलपमेंट फाउंडेंशन के सचिव दिलीप पांडेय ने श्रम नियोजन व प्रशिक्षण विभाग के मंत्री राज पलिवार को ज्ञापन सौंप कर पलामू के किसानों की समस्या के बारे में जानकारी दी. संस्था के सचिव श्री पांडेय ने मंत्री को बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों का मुख्य आय का स्रोत खेती […]
मेदिनीनगर. संकल्प आफॅ डेवलपमेंट फाउंडेंशन के सचिव दिलीप पांडेय ने श्रम नियोजन व प्रशिक्षण विभाग के मंत्री राज पलिवार को ज्ञापन सौंप कर पलामू के किसानों की समस्या के बारे में जानकारी दी. संस्था के सचिव श्री पांडेय ने मंत्री को बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों का मुख्य आय का स्रोत खेती है. जिसके सहारे उनका परिवार चलता है. पलामू में सिंचाई के साधन नहीं होने से सुखाड़-अकाल की स्थिति बनी हुई है. कई सिंचाई की बड़ी परियोजना का काम लंबित है. किसानों की स्थिति बदहाल बनी हुई है. रोजगार नहीं होने से प्रत्येक वर्ष मजदूर पलायन कर जाते है. बंदूआ पंचायत के प्रवासी मजदूर 532 है. संस्था ने मार्च 2015 में सर्वेक्षण किया था.