profilePicture

मुख्य वन संरक्षक को किया तलब

प्रभात इंपैक्ट उजड़ सा गया है मोहम्मदगंज वन क्षेत्र खबर पर हाइकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञानमोहम्मदगंज (पलामू). झारखंड उच्च न्यायालय ने वनों को बचाने की दिशा में सार्थक पहल की है. 30 अप्रैल को प्रभात खबर में प्रकाशित खबर उजड़ सा गया है मोहम्मदगंज वन क्षेत्र पर न्यायालय ने स्वत: संज्ञान लिया है. इस संबंध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 5:04 PM

प्रभात इंपैक्ट उजड़ सा गया है मोहम्मदगंज वन क्षेत्र खबर पर हाइकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञानमोहम्मदगंज (पलामू). झारखंड उच्च न्यायालय ने वनों को बचाने की दिशा में सार्थक पहल की है. 30 अप्रैल को प्रभात खबर में प्रकाशित खबर उजड़ सा गया है मोहम्मदगंज वन क्षेत्र पर न्यायालय ने स्वत: संज्ञान लिया है. इस संबंध में पलामू के क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक को तलब किया गया है. जानकारी के अनुसार एक पखवारे के अंदर इस मामले में प्रकाशित खबर पर अद्यतन जानकारी व वनों की वर्तमान स्थिति मांगी गयी है. न्यायालय के स्वत: संज्ञान से विभाग के लोगों में हड़कंप है. विभाग के अधिकारी मोहम्मदगंज स्थित अपने मातहत छोटे कर्मियों पर गाज गिराने की तैयारी में जुटे हैं. उन कर्मियों से वनों की वस्तु स्थिति की जानकारी मांगी है. जो उनके वश की बात नहीं है. बहरहाल इस मामले में उच्च न्यायालय द्वारा संज्ञान लेने के बाद वनों की सुरक्षा की उम्मीद ग्रामीणों को लगी है.

Next Article

Exit mobile version