नहीं चली बसें दुकानें बंद रहीं
मेदिनीनगर : पलामू प्रमंडल को सूखा क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर आजसू पार्टी ने रविवार को मेदिनीनगर, गढ़वा और लातेहार बंद कराया. मेदिनीनगर में बंद पूरी तरह सफल रहा. आजसू के कार्यकर्ता तड़के चार बजे से ही सड़कों पर उतर आये थे. बंद के कारण मेदिनीनगर में बसों का परिचालन नहीं हो सका. […]
मेदिनीनगर : पलामू प्रमंडल को सूखा क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर आजसू पार्टी ने रविवार को मेदिनीनगर, गढ़वा और लातेहार बंद कराया. मेदिनीनगर में बंद पूरी तरह सफल रहा. आजसू के कार्यकर्ता तड़के चार बजे से ही सड़कों पर उतर आये थे.
बंद के कारण मेदिनीनगर में बसों का परिचालन नहीं हो सका. शहर की सभी दुकानें बंद रही. पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय कुमार मेहता ने बताया कि बंद ऐतिहासिक रहा. सभी लोगों का समर्थन मिला.
चौक पर खड़े कर दिये ट्रक : बंद के दौरान आजसू कार्यकर्ताओं ने छह मुहान और रेड़मा चौक कों ट्रकों से जाम कर दिया. इससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गये. पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, पर कार्यकर्ता नहीं माने. बाद में पुलिस सभी को गिरफ्तार कर थाने ले गयी, इसके बाद यातायात शुरू हो पाया. पुलिस ने सभी को चार घंटे बाद मुक्त कर दिया. बंद के दौरान मेदिनीनगर–रांची, मेदिनीनगर–पांकी व मेदिनीनगर–औरंगाबाद मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा.