सतबरवा. थाना क्षेत्र के तुंबागड़ा मलय डैम के मुरमा मोड़ के समीप भारत फाइनांस कंपनी के रिकवरी एजेंट दीपक कुमार से 45 हजार की लूट हो गयी. घटना गुरुवार रात करीब नौ बजे की बतायी जाती है. भुक्तभोगी ने इसकी लिखित सूचना सतबरवा थाना को दी है. उसने पुलिस को बताया है कि प्रखंड क्षेत्र के धावाडीह गांव से ऋण की राशि वसूल कर वापस मनिका जा रहा था. इसी क्रम में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. सतबरवा थाना प्रभारी अंचित कुमार ने बताया कि भुक्तभोगी के आवेदन के आधार पर छानबीन की जा रही है.
बाइक चोर पकड़ाया : छतरपुर.
सोनार मोहल्ला में गुरुवार की देर रात रौशन चंद्रवंशी के घर के बाहर खड़ी नयी बाइक चोरी हो गयी. बाइक लेकर भाग रहे एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि दूसरा युवक चकमा देकर भागने में सफल रहा. पकड़े गये युवक ने अपना नाम पंकज यादव व पता बिहार के देव थाना का उधम बिगहा बताया है. जबकि दूसरा युवक मनीष पासवान बारा का रहने वाला है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.राजहरा रेलवे ट्रैक से अज्ञात शव बरामद : नावा बाजार.
राजहरा स्टेशन से कुछ दूर रेलवे ट्रैक से नावा बाजार पुलिस ने एक अज्ञात शव बरामद किया है. थाना प्रभारी चिंटू कुमार ने बताया कि उक्त व्यक्ति की मौत या तो ट्रेन से गिरने से या फिर ट्रेन की चपेट में आने से हुई है. एमएमसीएच में पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए रखा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है