2…75 विद्यार्थी 12 वीं की परीक्षा में सफल
ज्ञान निकेतनप्रशांत पंडित ने 94.4 प्रतिशत अंक लाकर बना विद्यालय टॉपरमेदिनीनगर. विमला पांडेय मेमोरियल ज्ञान निकेतन स्कूल के सीबीएसइ की 12 वीं परीक्षा में शामिल 78 विद्यार्थियों में से 75 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. प्रशांत पंडित ने 94.4 प्रतिशत अंक लाकर बना विद्यालय टॉपर बना है. सोहराब अंसारी ने 86 प्रतिशत अंक लाकर दूसरा स्थान […]
ज्ञान निकेतनप्रशांत पंडित ने 94.4 प्रतिशत अंक लाकर बना विद्यालय टॉपरमेदिनीनगर. विमला पांडेय मेमोरियल ज्ञान निकेतन स्कूल के सीबीएसइ की 12 वीं परीक्षा में शामिल 78 विद्यार्थियों में से 75 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. प्रशांत पंडित ने 94.4 प्रतिशत अंक लाकर बना विद्यालय टॉपर बना है. सोहराब अंसारी ने 86 प्रतिशत अंक लाकर दूसरा स्थान पाया, जबकि अनामिका पांडेय ने 85.2 प्रतिशत अंक लाकर तीसरा स्थान पायी है. विवेक कुमार सिंह को 83.2, ब्यूटी राज को 82.6, विजय कुमार पाठक को 81.8, कोमल आर्या को 81 प्रतिशत, शालिनी कुमारी को 79.6 व रीतिका कुमारी को 79.4 प्रतिशत मिला है. अंग्रेजी में रितेश दुबे, आकाश राजगुप्ता, रीतिका कुमारी को 95 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ. विद्यालय के इस सफलता पर प्राचार्य शंकर दयाल,अध्यक्ष बलिराम शर्मा, प्रशासक रामकृपाल सिंह, सचिव सत्येंद्र कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को बधाई दी है.सफलता का श्रेय पूरी टीम को विमला पांडेय मेमोरियल ज्ञान निकेतन स्कूल के विद्यार्थियों को मिली सफलता पर प्राचार्य शंकर दयाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सफलता का श्रेय स्कूल के शिक्षक, अभिभावक विद्यार्थियों का है. सभी के सहयोग से ही बेहतर परीक्षा परिणाम आये हैं.