एसडीओ ने किया निरीक्षण
हुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद एसडीओ उदय कांत पाठक ने चावल दिवस के अवसर पर सोमवार को नगर पंचायत क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने लाभुकों से बातचीत की. जनवितरण दुकानदारों को कई निर्देश दिया. वार्ड 12 व 13 के पीडीएस दुकानों में खाद्यान्न उठाव के […]
हुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद एसडीओ उदय कांत पाठक ने चावल दिवस के अवसर पर सोमवार को नगर पंचायत क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने लाभुकों से बातचीत की. जनवितरण दुकानदारों को कई निर्देश दिया. वार्ड 12 व 13 के पीडीएस दुकानों में खाद्यान्न उठाव के बाद भी वितरण नहीं करने की शिकायत मिली. वहीं लाभुकों ने एसडीओ को बताया की पिछले माह का भी वितरण नहीं किया गया है. इस शिकायत पर एसडीओ ने वार्ड 12 के सूर्यनाथ राम व 13 केे सुरेश पासवान दो दुकानदारों से स्पष्टीकरण पूछा है. एसडीओ ने कहा की जनवितरण प्रणाली दुकानदार अपने कायोंर् के प्रति सचेष्ट रहे. ससमय वितरण सुनिश्चित करें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहे.