लू का प्रकोप, कई पीडि़त

हुसैनाबाद (पलामू). क्षेत्र में बीते पांच दिन से भीषण गरमी व लू का प्रकोप है. तापमान चरम पर है. इस स्थिति में लोग काफी परेशान है. जबकि दर्जनों लोग लू के चपेट में आ गये हैं. जानकारी के अनुसार अब तक महेंद्र प्रसाद (नोनिया बिगहा), सीताराम (सड़ेया), कलावती देवी (जपला), तरन्नुम खातून (झाझा गोदाम ), […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 8:05 PM

हुसैनाबाद (पलामू). क्षेत्र में बीते पांच दिन से भीषण गरमी व लू का प्रकोप है. तापमान चरम पर है. इस स्थिति में लोग काफी परेशान है. जबकि दर्जनों लोग लू के चपेट में आ गये हैं. जानकारी के अनुसार अब तक महेंद्र प्रसाद (नोनिया बिगहा), सीताराम (सड़ेया), कलावती देवी (जपला), तरन्नुम खातून (झाझा गोदाम ), फुलकुमारी देवी (नहर मोड ), संतोष कुमार (जमुआ ), प्रेम कुमार (पतरा), गणेश राम (माधे) समेत दर्जनों लोग लू की चपेट में आ चुके हैं. सभी का इलाज हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किया गया.सावधानी बरतें : डॉ एस के रवि इस संबंध में स्वास्थ्य उपाधीक्षक डॉ. एस के रवि ने कहा की स्वास्थ्य विभाग इसके लिए पूरी तरह तैयार है. लेकिन लू से बचने के लिए सतर्कता जरूरी है. उन्होंने कहा की लू से बचने के लिए नींबू पानी का सेवन जरूरी है. तेज धूप में हाथ मुंह ढक कर ही बाहर निकले. परेशानी के बाद अविलंब अनुमंडलीय स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच कर इलाज करायंे.

Next Article

Exit mobile version