भाजपा सरकार में पानी नसीब नहीं : मनोज

मेदिनीनगर. झाविमो जिलाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार में जनता को पीने के लिए शुद्ध पानी तक नसीब नहीं हो रहा है. जलस्तर नीचे चले जाने चापाकल व कुआं सूख गये हंै. शहर से लेकर गांवों तक पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. जनप्रतिनिधि व प्रशासन इस दिशा में गंभीरता नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 8:05 PM

मेदिनीनगर. झाविमो जिलाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार में जनता को पीने के लिए शुद्ध पानी तक नसीब नहीं हो रहा है. जलस्तर नीचे चले जाने चापाकल व कुआं सूख गये हंै. शहर से लेकर गांवों तक पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है.

जनप्रतिनिधि व प्रशासन इस दिशा में गंभीरता नहीं दिखा रहे हंै. झारखंड के मंत्री गांवों में रात बिता कर जनता की समस्या जानना चाहते हैं. यह सिर्फ कोरम पूरा किया जा रहा है. जनता को मूर्ख बनाया जा रहा है. उन्होंने कि झारखंड में रघुवर दास की सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है. भाजपा का दावा खोखला साबित हो रहा है. श्री गुप्ता ने कहा कि जनता नेताओं की घोषणा व आश्वासन से ऊब चुके है. जनता को समाधान चाहिए. सरकार सिर्फ अपनी उपलब्धि बताने में समय बिता रही है. उन्होंने कहा कि पलामू अकाल सुखाड़ की मार झेल रहा है. सिंचाई की व्यवस्था नहीं होने से पिछले तीन वर्ष से पलामू में खेती नहीं हो पा रही है. भाजपा की सरकार विकास के ामले में नाकाम रही है.

Next Article

Exit mobile version