करमा धूमधाम से मनाया गया
मेदिनीनगर : पलामू जिला में करमा पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. जीएलए कॉलेज परिसर में आयोजित दो दिवसीय करमा पूजा महोत्सव सोमवार को संपन्न हुआ. आदिवासी युवक–युवतियों ने अखरा में स्थापित करम गोसांई की पूजा–अर्चना की. पाहन इंद्रदेव उरांव ने विधिवत पूजा संपन्न कराया. पारंपरिक गीत व मांदर की थाप पर नृत्य किया गया. […]
मेदिनीनगर : पलामू जिला में करमा पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. जीएलए कॉलेज परिसर में आयोजित दो दिवसीय करमा पूजा महोत्सव सोमवार को संपन्न हुआ. आदिवासी युवक–युवतियों ने अखरा में स्थापित करम गोसांई की पूजा–अर्चना की. पाहन इंद्रदेव उरांव ने विधिवत पूजा संपन्न कराया.
पारंपरिक गीत व मांदर की थाप पर नृत्य किया गया. इसके बाद शोभायात्रा निकाली गयी. कचरवा डैम में करम गोसांई को विसजिर्त किया गया. इसे सफल बनाने में महोत्सव के संयोजक प्रो कैलाश उरांव, अध्यक्ष शशि कुजूर, नीतू सिंह, गणोश नारायण उरांव, माया कुमारी, समीर तिर्की, रेणुबाला लकड़ा, बलराम उरांव, बिगन उरांव, राजदेव उरांव, उदय राम, अनिता, पूनम, सुप्रिया सोरेन, सरिता आदि सक्रिय थे.