ओके….ग्रामीण स्तर पर पार्टी मजबूत करें : शिवपूजन

फोटो कैप्सन 1 बैठक में विधायक व अन्य बसपा कार्यकर्ताओं की बैठकहुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद कन्या मवि परिसर में मंगलवार को बसपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता गुरु प्रसाद व संचालन पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय कुमार भारती ने किया. बैठक में मुख्य रूप से स्थानीय विधायक व पार्टी के प्रदेश महा सचिव कुश्वाहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 7:04 PM

फोटो कैप्सन 1 बैठक में विधायक व अन्य बसपा कार्यकर्ताओं की बैठकहुसैनाबाद (पलामू). हुसैनाबाद कन्या मवि परिसर में मंगलवार को बसपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता गुरु प्रसाद व संचालन पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय कुमार भारती ने किया. बैठक में मुख्य रूप से स्थानीय विधायक व पार्टी के प्रदेश महा सचिव कुश्वाहा शिवपूजन मेहता मौजूद थे. बैठक में पार्टी की सांगठनिक मजबूती व अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गयी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि हुसैनाबाद /हरिहरगंज विधान सभा क्षेत्र में ग्राम स्तर पर पार्टी संगठन को मजबूत करने की जरूरत है. इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने की जरूरत है. विधायक ने कहा की क्षेत्र में समग्र विकास हो. इसके लिए अलग-अलग कमेटी का गठन किया जायेगा. कमेटी के लोग विकास कार्यों पर नजर रखेंगे. साथ-साथ हर गांव व कस्बे की प्रमुख समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर समाधान के लिए सक्रियता के साथ कार्य करें. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद के विकास के लिए निष्ठा के साथ कार्य करने की जरूरत है. पार्टी के वरिष्ठ नेता हरि यादव ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. मौके पर विजय प्रसाद कुश्वाहा, अक्षय कुमार कुमार मेहता, मुखिया जितेंद्र पासवान, सगीर अहमद, अक्षय प्रकाश शर्मा, संजय कुमार, इसरार खान, नंदलाल शर्मा, बबलू कुमार, अखबार विक्रेता प्रेमचंद चौधरी, नदीम रिजवी, मनोज भारती समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version