पिकअप वैन पलटा, एक मरा
हरिहरगंज(पलामू). मेदिनीनगर-औरंगाबाद मार्ग एनएच-98 पर हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कउआखोह स्थित बालकिशोर सिंह इंटर कॉलेज के समीप पिकअप वैन के पलट जाने से दब कर युवक की मौत हो गयी. घटना मंगलवार की शाम पांच बजे की है. मृतक की पहचान स्टेशन रोड डेहरी के मोहम्मद शहाबुद्दीन शाह के पुत्र मोहम्मद रिजवान शाह के रूप […]
हरिहरगंज(पलामू). मेदिनीनगर-औरंगाबाद मार्ग एनएच-98 पर हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कउआखोह स्थित बालकिशोर सिंह इंटर कॉलेज के समीप पिकअप वैन के पलट जाने से दब कर युवक की मौत हो गयी. घटना मंगलवार की शाम पांच बजे की है. मृतक की पहचान स्टेशन रोड डेहरी के मोहम्मद शहाबुद्दीन शाह के पुत्र मोहम्मद रिजवान शाह के रूप में की गयी है, जबकि पिकअप वैन पर सवार मोहम्मद रफीक भी घायल हो गया. मोहम्मद रफीक पिकअप वैन का मालिक है. घटना के संबंध में उसने बताया कि गढ़वा से मक्का का दारा का बोरा लादकर डेहरी जा रहे थे, इसी क्रम में कउवाखोह स्थित बालकिशोर सिंह इंटर कॉलेज के समीप विपरीत दिशा से आ रहा मोटरसाइकिल को देख कर पिकअप वैन चालक ने संतुलन खो दिया, जिससे पिकअप वैन पलट गया और उस पर लदे बोरे के नीचे रिजवान शाह आ गया. बंदी के कारण सड़क सुनसान होने के कारण उसे जल्दीबाजी में नहीं निकाला जा सका, बाद में लोगों की मदद से उसे निकालने के बाद अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव व वाहन को कब्जे में ले लिया है.