फीस बढ़ोतरी पर रोक लगाने की मांग

मेदिनीनगर. झामुमो के केंद्रीय कमेटी सदस्य सह अल्प संख्यक मोरचा के केंद्रीय उपाध्यक्ष अनवर हुसैन अंसारी ने चिकित्सकों द्वारा फीस बढ़ोतरी किये जाने पर आपत्ति जतायी है. श्री अंसारी ने इस संबंध मंे पलामू उपायुक्त को आवेदन दिया है. कहा गया कि पलामू अकाल, सुखाड़ की मार कई वर्षों से झेल रहा है. पलामू गरीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 8:06 PM

मेदिनीनगर. झामुमो के केंद्रीय कमेटी सदस्य सह अल्प संख्यक मोरचा के केंद्रीय उपाध्यक्ष अनवर हुसैन अंसारी ने चिकित्सकों द्वारा फीस बढ़ोतरी किये जाने पर आपत्ति जतायी है. श्री अंसारी ने इस संबंध मंे पलामू उपायुक्त को आवेदन दिया है. कहा गया कि पलामू अकाल, सुखाड़ की मार कई वर्षों से झेल रहा है. पलामू गरीब व पिछड़ा इलाका है. आम आदमी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलना चाहिए. उन्होंने बताया कि पलामू जिले में चिकित्सकों द्वारा अप्रत्याशित फीस की बढ़ोतरी की गयी है. मरीजों के इलाज के लिए 200 से बढ़ा कर 300 रुपये फीस लिया जा रहा है, जो किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है. आम आदमी परेशान है. पलामू उपायुक्त इस मामले को गंभीरता से लेते हुए फीस बढ़ोतरी पर रोक लगाने की पहल करें. यदि ऐसा नहीं हुआ तो झामुमो अल्पसंख्यक मोरचा उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करेगा.

Next Article

Exit mobile version