गरीब व्यवसायियों के पक्ष में चेंबर : आनंद
मेदिनीनगर. पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स ने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान में पारदर्शिता होनी चाहिए. मापी करने से पहले सभी पक्षों को सूचना देनी चाहिए, ताकि वह रहें, लेकिन ऐसा देखा जा रहा है कि बिना सूचना के ही मापी हो रही है. छोटे दुकानदार जिनके लिए मार्केट बना है, उसे भी अतिक्रमण का भाग […]
मेदिनीनगर. पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स ने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान में पारदर्शिता होनी चाहिए. मापी करने से पहले सभी पक्षों को सूचना देनी चाहिए, ताकि वह रहें, लेकिन ऐसा देखा जा रहा है कि बिना सूचना के ही मापी हो रही है. छोटे दुकानदार जिनके लिए मार्केट बना है, उसे भी अतिक्रमण का भाग बताया जा रहा है, जबकि नगर पर्षद उनलोगों से टैक्स ले रही है, जब वे लोग अतिक्रमण कर बसे, तो फिर क्यों किराया क्यों लिया जा रहा था. इस मामले में गरीब व्यवसायियों के साथ न्याय होना चाहिए. चेंबर अध्यक्ष आनंद शंकर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि गरीब व्यवसायियों के साथ अन्याय न हो, इसे लेकर चेंबर निर्णायक लड़ाई लड़ेगी. पहले उपायुक्त से मिलकर पूरी वस्तुस्थिति की जानकारी दी जायेगी. यदि उसके बाद भी अपेक्षित कार्रवाई नहीं हुई. तो चेंबर का प्रतिनिधिमंडल इस मसले को लेकर मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करेगा. नवकेतन रोड में 42 दुकानदारों के नाम नोटिस जारी किया गया है. हर दो साल में यहां अतिक्रमण हटाओ अभियान चलता है. जो लोग अतिक्रमण हटा लेते हैं. लेकिन प्रशासन द्वारा प्रमाण पत्र नहीं दिया जाता. जिसके कारण कुछ लोग इसका लाभ उठाते हैं. इसलिए अतिक्रमण हटाओ अभियान के बाद प्रशासन प्रमाण पत्र भी निर्गत करे.