हर मोरचे पर केंद्र सरकार विफल : बलमुचु
फोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. राज्यसभा सांसद सह कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार बलमुचु ने कहा कि भाजपानीत केंद्र सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा हुआ. इस दौरान केंद्र सरकार हर मोरचे पर विफल रही है. एक वर्ष के दौरान काम कुछ नहीं हुआ, सिर्फ झूठ का ढिंढोरा पीटा जा रहा है. भाजपा […]
फोटो-सैकत नेट से मेदिनीनगर. राज्यसभा सांसद सह कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार बलमुचु ने कहा कि भाजपानीत केंद्र सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा हुआ. इस दौरान केंद्र सरकार हर मोरचे पर विफल रही है. एक वर्ष के दौरान काम कुछ नहीं हुआ, सिर्फ झूठ का ढिंढोरा पीटा जा रहा है. भाजपा मोदी सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर सालगिरह मना रही है. इस दौरान 200 से अधिक रैली व 2000 से अधिक सभाओं का आयोजन किया गया है. सभी मंत्रियों व भाजपा सांसदों को निर्देश दिया गया है कि सरकार की सफलता से जनता को अवगत करायें. श्री बलमुचु गुरुवार को परिसदन में प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मोदी सरकार जनता को मुंगेरीलाल का हसीन सपना दिखा रही है. सरकार ने जो वादे किये थे और जनता को अच्छे दिनों का जो सब्जबाग दिखाया गया था, वह कुछ भी नहीं हुआ. पूंजीपतियों के हित में सरकार काम कर रही है और देश के गरीब जनता, किसानों, मजदूरों का शोषण किया जा रहा है. भूमि अधिग्रहण बिल के माध्यम से किसानों की जमीन हड़पने की कोशिश की जा रही है, स्वच्छ भारत का नारा भी बेकार हो गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस केंद्र सरकार की खामियों को जनता तक पहुंचायेगी और जनता को गोलबंद कर मोदी सरकार की हकीकत से अवगत करायेगी. मौके पर वरीय कांग्रेसी दीनानाथ तिवारी, कैसर जावेद, सज्जाद खान, रामाशीष पांडेय, बिटू पाठक , राहुल दुबे आदि मौजूद थे.