तालाबंदी कर रहे छात्र गिरफ्तार, रिहा

मेदिनीनगर : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को एनएसयूआइ के सदस्य नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में तालाबंदी करने पहुंचे. इसका नेतृत्व एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी कर रहे थे.... प्रशासनिक भवन के पास प्रदर्शन व अपने मांगों के समर्थन में नारेबाजी की गयी, साथ ही कार्यालय के मुख्य द्वार में तालाबंदी भी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:30 PM

मेदिनीनगर : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को एनएसयूआइ के सदस्य नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में तालाबंदी करने पहुंचे. इसका नेतृत्व एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी कर रहे थे.

प्रशासनिक भवन के पास प्रदर्शन व अपने मांगों के समर्थन में नारेबाजी की गयी, साथ ही कार्यालय के मुख्य द्वार में तालाबंदी भी की गयी. उसी समय शहर थाना की पुलिस वहां पहुंची और एनएसयूआइ के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. इसमें जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी, मणिकांत सिंह, चंद्रशेखर तिवारी, सौरभ पांडेय, सन्नी शुक्ला, अभिषेक मिश्र का नाम शामिल है.

इसकी सूचना मिलने पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला शहर थाना पहुंचे. छात्रहित में आंदोलन कर रहे एनएसयूआइ के सदस्यों का हौसला बढ़ाया. श्री शुक्ला के प्रयास से गिरफ्तार सदस्यों को निजी मुचलके पर छोड़ा गया.

एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने कहा कि बीए पार्ट-2 की उत्तर पुस्तिका की पुन: जांच सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन किया गया था. छात्रहित में आंदोलन जारी रहेगा. इस मौके पर धीरज शुक्ला, नवनीत शुक्ला, हिमांशु शुक्ला, राहुल सहित कई छात्र शामिल थे.