लेस्लीगंज में बस पलटी 15 घायल

लेस्लीगंज(पलामू). गुरुवार की रात लेस्लीगंज स्टेट हाइवे के पास एक बस पलट गयी. इसमें सवार 15 लोग घायल हो गये. बस बिहार के गया जिला के डुमरिया से पांकी थाना क्षेत्र के केकरगढ़ गांव जा रही थी. बस पर सवार लोग तिलक समारोह में भाग लेने जा रहे थे. इसी दौरान रात करीब 9.45 बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 8:05 PM

लेस्लीगंज(पलामू). गुरुवार की रात लेस्लीगंज स्टेट हाइवे के पास एक बस पलट गयी. इसमें सवार 15 लोग घायल हो गये. बस बिहार के गया जिला के डुमरिया से पांकी थाना क्षेत्र के केकरगढ़ गांव जा रही थी. बस पर सवार लोग तिलक समारोह में भाग लेने जा रहे थे. इसी दौरान रात करीब 9.45 बजे स्टेट हाइवे के पास बस पलट गयी.

बस पलटने से लड़की के भाई संजय यादव के सिर में गंभीर चोट लगी. दुर्घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने सहयोग कर घायलों को इलाज के लिए लेस्लीगंज के अस्पताल में भरती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. घायलों में छतरपुर के पवन यादव, भंगिया के विपिन कुमार, मुकेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, विवेक कुमार, निरंजन यादव, धनंजय यादव, अर्जुन यादव, मुंशी कुमार, बसंत पासवान, परमेश्वर पासवान, सुखदेव यादव, शंभु यादव आदि शामिल है.

Next Article

Exit mobile version