profilePicture

संयोजिका के निधन पर शोकसभा

फोटो-30 डालपीएच-2कैप्सन-शोकसभा में शामिल ग्रामीणपाटन(पलामू). पाटन प्रखंड के कालापहाड़ के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के संयोजिका सूर्यमणि कुंवर का निधन हो गया. उनके निधन पर विद्यालय में शनिवार को शोकसभा हुई. इसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक ऋषिकांत तिवारी ने की. संचालन लक्ष्मण राम ने किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक गोकुलानंद ने कहा कि स्वर्गीय सूर्यमणि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 6:04 PM

फोटो-30 डालपीएच-2कैप्सन-शोकसभा में शामिल ग्रामीणपाटन(पलामू). पाटन प्रखंड के कालापहाड़ के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के संयोजिका सूर्यमणि कुंवर का निधन हो गया. उनके निधन पर विद्यालय में शनिवार को शोकसभा हुई. इसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक ऋषिकांत तिवारी ने की. संचालन लक्ष्मण राम ने किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक गोकुलानंद ने कहा कि स्वर्गीय सूर्यमणि कुंवर ने विद्यालय में मध्याह्न भोजन शुरू होने के साथ अब तक संयोजिका पद पर बनी रही. उन्होंने विद्यालय के भवन निर्माण के लिए भूमि दान किया. जिससे विद्यालय के भवन निर्माण संभव हो सका. उनकी कमी खलेगी. वहीं पूरे गांव में उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है. दो मिनट का मौन रख कर दिवंत की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. इस मौके पर ग्राशिस अध्यक्ष सरिता देवी, प्रबंध समिति के अध्यक्ष शिवपूजन तिवारी, उदयभानु तिवारी, अमेरिका साव, माधे राम, युगेश राम, बबन राम, ईश्वरी राम, नान्हु, कंचन, अजय, किरण देवी सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version