10 वीं राज्य सिनियर एथेलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू
फोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि:मेदिनीनगर10 वीं झारखंड राज्य सिनियर एथेलेटिक्स प्रतियोगिता 30 मई से शुरू हुआ. पलामू जिला एथेलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का उदघाटन विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी ने किया. प्रतियोगिता का आयोजन जीएलए कॉलेज के मैदान में किया गया. विभिन्न जिलों से आये खिलाडियों ने मार्चपास्ट में भाग लिया. मुख्य अतिथि […]
फोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि:मेदिनीनगर10 वीं झारखंड राज्य सिनियर एथेलेटिक्स प्रतियोगिता 30 मई से शुरू हुआ. पलामू जिला एथेलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का उदघाटन विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी ने किया. प्रतियोगिता का आयोजन जीएलए कॉलेज के मैदान में किया गया. विभिन्न जिलों से आये खिलाडियों ने मार्चपास्ट में भाग लिया. मुख्य अतिथि श्री नामधारी ने कहा कि बदलते दौर में पढाई के साथ-साथ खेल भी आवश्यक है. देश के विकास में खेल और शिक्षा दोनो जरूरी है. खेलों के प्रति लोगों का रूझान बढे, इसके लिए इस तरह का आयोजन किया जाना चाहिए. महिलायें भी पुरूषों की तरह खेल के क्षेत्र में प्रगति कर रही हैं. आयोजन समिति के लोगों ने अतिथियों का स्वागत किया. राज्य प्रतिनिधि सीडी सिंह ने प्रतिभागियों का परिचय कराया. एसएस विद्या मंदिर के संगीत शिक्षक अंजनी सिन्हा के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया. मार्चपास्ट में मिशन स्कूल की छात्रायें बैंड बजा रही थी. पलामू की राष्ट्रीय स्तर की खिलाडी रेश्मा पांडेय ने खिलाडियों की ओर से शपथ लिया. प्रतियोगिता का संचालन राष्ट्रीय एथेलेटिक्स कोच बीएन पांडेय कर रहे थे. उदघाटन समारोह का संचालन कमलानंद दुबे ने किया. इसे सफल बनाने में ऑफिसियल सुशील कुमार तिवारी,अनिल पांडेय,अनीश तिवारी,सिद्धांत सिंह संतोष,प्रदीप मेहता,सुनील कच्छप,अरविंद दुबे,रामाशंकर सिंह,मोहम्मद कासीम,प्रभातरंजन तिवारी आदि सक्रिय थे. मौके पर राजेंद्र सिंह,तपेश्वर प्रसाद,अशोक मिश्रा,मोहम्मद कमरूदीन, जे खान, विनय सिंह,ज्ञान प्रकाश,सुरेंद्र दुबे,किशोर पांडेय,सतीश दुबे आदि मौजूद थे.